हिमाचल डेस्क: हिमाचल में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। बीते तीन दिन से लगातार भारी बारिश के चलते प्रदेश में ठिठुरन और भी ज्यादा बढ़ गई है। तो वहीं, 22 अप्रैल को 24 घंटों के दौरान बारिश ने 42 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
शिमला में साल 1979 में 15 अप्रैल को 111 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई थी। वहीं, बीते 24 घंटों के दौरान शिमला में 83 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।
शिमला में देर रात जमकर बारिश और ओलावृष्टि होती रही और अब भी बारिश का दौर जारी है। गुरुवार रात और शुक्रवार सुबह भी सूबे में मौसम खराब बना हुआ है। तेज रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। कुल्लू के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी भी रिकॉर्ड की गई है।
वहीं बर्फबारी से मनाली-लेह मार्ग फिर से बंद हो गया है। वहीं दूसरी ओर रोहतांग दर्रा के साथ बारालाचा व लाहौल घाटी में बुधवार रात को भी भारी बर्फबारी हुई है। जिससे लाहौल में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बिजली के साथ दूरसंचार सेवा पूरी तरह से ठप हो गई है।