हरियाणा डेस्क: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में ऑक्सीजन की आपूर्ति की जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली को 140 मीट्रिक टन ऑक्सीजन पानीपत प्लांट से दी गई है। उन्होंने बताया कि पानीपत प्लांट में प्रतिदिन 260 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता है, जिसमें से 140 मीट्रिक टन दिल्ली के लिए तथा 80 मीट्रिक टन हरियाणा के लिए निर्धारित है तथा 20 मीट्रिक टन पंजाब के लिए है।
‘पानीपत व हिसार में की जा रही 500-500 बैड की व्यवस्था’
उन्होंने कहा कि हरियाणा को राजस्थान के भिवाड़ी प्लांट से भी 20 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाती है। कल उसमें कुछ दिक्कतें आई थी, आज वे राजस्थान के मुख्यमंत्री से भी बातचीत करेंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि गुरुग्राम व फरीदाबाद में बैड की उपलब्धता ऑनलाइन कर दी गई है। गुरुग्राम के एसजीटी मैडिकल कॉलेज में 500 बैडों की व्यवस्था कर दी गई है। इसके अलावा, वहां के इंडस्ट्रीयल एरिया में 150 बैड की व्यवस्था की जा रही है और 50 बैड की व्यवस्था आज हो गई है। उन्होंने कहा कि, पानीपत व हिसार में 500-500 बैड की व्यवस्था भी की जा रही है।