हिमाचल डेस्क: हिमाचल प्रदेश मौसम का मिजाज़ एक बार फिर बदल गया है। जी हां, बीते 12 घंटे से प्रदेश में रुक-रुक कर बारिश और बर्फबारी हो रही है। इससे प्रदेशवासियों के चेहरे भी खिल उठे हैं। दरअसल, मैदानी इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई है, वहीं, ऊंचाई वाले इलाकों में भारी हिमपात हुआ है।
शिमला के नारकंडा के सिद्धपुर, लाहौल स्पीति के अलावा कांगड़ा के धौलाधार में बर्फबारी हुई है। गर्मी के मौसम से भारी बारिश और बर्फबारी के बाद काफी ठंड बढ़ गई है।
तो वहीं, मौसम विभाग की ओर से बुधवार को येलो अलर्ट जारी किया गया था और सूबे में बारिश का अनुमान जताया था।
इससे पहले मंगलवार को शिमला, मंडी समेत प्रदेश के कई इलाकों में मंगलवार को बारिश हुई थी। बारिश की वजह से राजधानी में 5 डिग्री सेल्सियस तक तापमान गिरा है।किन्नौर में भी काफी जगहों बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में जम कर बारिश हुई।
बर्फबारी और बारिश से तापमान में गिरावट आई है और राष्ट्रीय उच्च मार्ग पांगी नाला सहित बहुत से स्थानों पर मार्ग अवरुद्ध हुए हैं।