Sunday , 6 April 2025

सभी के स्वास्थ्य की चिंता करना मेरा धर्म भी है और कर्म भी- अनिल विज

हरियाणा डेस्क: हरियाणा के स्वास्थ्यमंत्री अनिल विज ने कहा कि बहुत संख्या में लोग कोरोना के सिमटम्स आने के बावजूद भी कोरोना का टेस्ट न करवाकर इधर उधर से दवाईयां लेकर खा रहे हैं। जिसके कारण कोरोना का संक्रमण ज्यादा फैल रहा है। हमने आदेश जारी किए हैं कि, जिसको भी कोरोना के लक्ष्ण हैं, अगर वह किसी प्राइवेट डॉक्टर के पास जाता है तो डॉक्टर इलाज करने से पहले टेस्ट करवाए और यदि उसका कोरोना टेस्ट नेगटिव है तो उसका इलाज करें। यदि पॉजिटिव है तो उसको कोरोना अस्पताल में भेजें।

धरने पर बैठे किसान लगवाएं वैक्सीन-विज

धरने पर बैठे किसानों को वैक्सीन लगाने और उसका कोरोना टैस्ट किए जाने के सवाल पर अनिल विज ने कहा कि, हम चाहते हैं कि उन्हें वैक्सीन लगवानी चाहिए। आंदोलन अपनी जगह है और सुरक्षा अपनी जगह है। सभी के स्वास्थ्य की चिंता करना मेरा धर्म भी है और कर्म है। सरकार की तरफ डीसी व एसपी कल मिलने गए थे, लेकिन बात नहीं हो पाई। आज फिर अधिकारी किसान नेताओं से मिलेंगे और बात करेंगे कि किसानों को वैक्सीन भी लग सके और उनका कोरोना टैस्ट भी हो सके।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *