चंड़ीगढ़ डेस्क: बढ़ते कोरोना के कहर को देखते हुए चंड़ीगढ़ प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है। जी हां रामनवमी पर मंदिरों में भीड़ न हो, इसके लिए प्रशासन ने यूटी प्रशासन वीकेंड लॉकडाउन के बाद अब बुधवार को एक दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है।
दरअसल, रामनवमी के मौके पर शहर के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटेगी। ऐसे में कोरोना का संक्रमण फैल सकता है। शहर में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में काफी बढ़ोत्तरी देखी गई है। जिसके चलते बीते दिनों वीकेंड ल़ॉकडाउन लगाने का भी ऐलान किया गया था।