पंचकुला- डेरा प्रमुख के दोषी करार दिए जाने के बाद 25 अगस्त को पंचकूला में हुई हिंसा को लेकर पुलिस लगातार आरोपियों पर शिकंजा कस रही है और अब पंचकूला हिंसा कि जांच में जुटी SIT को बड़ी कामयाबी मिली है। SIT ने MSG कंपनी के CEO सी पी अरोड़ा को गिरफ्तार किया है। सीपी अरोड़ा सिरसा का रहने वाला है और पुलिस ने इसे गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है। बता दें कि सीपी अरोड़ा पर 25 अगस्त को पंचकूला में हुई हिंसा में शामिल होने का आरोप है।