Sunday , 24 November 2024

कोरोना के मरीज की मौत के बाद गुस्साए परिजन, अस्पताल में जमकर की तोड़फोड़

 नेशनल डेस्क: लगातार देश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है जिसको लेकर देश के अलग-अलग राज्यों ने कहीं नाइट कर्फ्यू तो कहीं वीकेंड लॉक डाउन की घोषणा की है। लेकिन बावजूद इसके कोरोना से लगातार अब मारने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है और मृतकों के परिजन लगातार अस्पतालों पर इलाज में  तरह तरह के लापरवाही के आरोप  लगा रहे हैं।

अस्पताल में कोरोना मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा

ताजा मामला दिल्ली से सटे फरीदाबाद का है, जहां NIT फरीदाबाद के 5 नम्बर स्थित एक निजी माधव अस्पताल में एक कोरोना के मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों ने न केवल हंगामा किया बल्कि अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की।इतना ही नहीं मृतक के परिजनों ने अस्पताल की एक नर्स के साथ भी मारपीट की जिसके चलते उसे काफी गंभीर चोटें आई है और उसे ईलाज के लिए भर्ती किया है।

तोड़फोड़ का वीडियो वायरल

फिलहाल अब मृतक के परिजनों की मौत के बाद अस्पताल में हुई तोड़फोड़ का वीडियो अब फरीदाबाद में वायरल हो रहा है।वहीं जब इस बारे में निजी अस्पताल के संचालक से बात की गई तो उन्होंने बताया मृतक की हालात बेहद नाजुक होने के बारे में पहले ही मृतक के परिजनों को बता दिया गया था जिसके चलते उसे उनके अस्पताल से रेफर किया गया था। लेकिन मृतक के परिजन उसे दोबारा घण्टों बाद फिर अस्पताल में लेकर आये। लेकिन जब वह दोबारा मरीज को उनके अस्पताल पहुँचे, तो उसकी हालत बेहद नाजुक थी जिसे उनके अस्पताल के डॉक्टरों ने बचाने की कोशिश की लेकिन मरीज की जान नहीं बचाई जा सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *