नेशनल डेस्क: कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते एक और बड़ा फैसला लिया गया है। जी हां, IIT-JEE (Main) की अप्रैल सेशन की परीक्षा टाल दी गई है। ये परीक्षाएं 27, 28 और 30 अप्रैल को होने वाली थी। इनके लिए एडमिट कार्ड भी जल्द जारी किए जाने थे।, अब परीक्षा के लिए संशोधित तारीखों की घोषणा बाद में और परीक्षा से कम से कम 15 दिन पहले की जाएगी। तो वहीं, उत्तराखंड में भी 10वीं बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। साथ ही 12वीं की परीक्षा भी टाली गई है।ॉ
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जेईई परीक्षा टाले जाने के संबंध में ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा, ‘कोरोना की मौजूदा स्थिति को देखते हुए मैंने जेईई मेन 2021 (अप्रैल) परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया है। मैं दोहराना चाहता हूं कि छात्रों की सुरक्षा और उनका करियर शिक्षा मंत्रालय और मेरी पहली प्राथमिकता है।’