हरियाणा डेस्क: जाट संस्था के अध्यापकों को 3 साल से वेतन नहीं मिलने पर, जाट संस्था के खाप प्रतिनिधियों ने नाराजगी जताई है, जी हां, जाट संस्था के प्रांगण में दीनबंधु सर छोटू राम समाधि स्थल पर खाप प्रधानों की पंचायत हुई ।
ये खाप पंचायत 84 खाप के प्रधान हरदीप अहलावत के नेतृत्व में हुई।इस पंचायत में 30 से ज्यादा खाप पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया। तो वहीं खाप पंचायत प्रतिनिधियों ने अध्यापकों को वेतन ने दिए जाने के विरोध में कमिश्नर को ज्ञापन भी सौंपा और कहा कि, 1 हफ्ते में जाट संस्था के अध्यापकों को सैलरी नहीं दी गई तो उसके बाद खाप पंचायतों की बड़ी बैठक होगी। बैठक में आंदोलन का निर्णय लिया जाएगा।