हरियाणा डेस्क: हरियाणा में लगातार कोरोना के ताबड़तोड़ मामले सामने आ रहे है। पंचकूला की कोविड लैब में आज 377 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ों की पुष्टि हुई है। जिसमें 315 मरीज़ पंचकूला जिले के शामिल है। जिसमें 193 पुरुष व 122 महिलाएं शामिल हैं। पंचकूला सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने इसकी पुष्टि की है।
पंचकूला में अबतक 160 लोगों की कोराना संक्रमण से मौत
सिविल सर्जन डॉ. जसजीत कौर के अनुसार, पंचकूला में कल देर शाम से अब तक कोविड लैब में 377 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। पंचकूला में अबतक 160 लोगों की कोराना संक्रमण से मौत हो चुकी है।
इसके साथ ही पंचकूला में कोरोनाग्रस्त सक्रिय मरीजों की संख्या में भी तेजी से इज़ाफा हो रहा है।पंचकूला में मौजूदा समय में 1799 कोरोनाग्रस्त सक्रिय मरीज़ हैं। जबकि 13987 ऐसे मरीज़ है जो कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं। पंचकूला जिले में अब तक 243262 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं अबतक 203 स्वास्थ्य कर्मी भी आ चुके हैं कोरोना की चपेट में।