नेशनल डेस्क: कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए शिक्षा मंत्रालय ने कक्षा सीबीएसई की 10वीं बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने का फ़ैसला किया है। तो वहीं 12वीं क्लास की परीक्षा फिलहाल टाल दी गई है। 1 जून को कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए बोर्ड द्वारा नया शेड्यूल तैयार किया जाएगा।
जी हां, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि, 10वीं के नतीजे इंटरनल एसेसमेंट यानी बोर्ड के बनाए ऑबजेक्टिव क्राइटेरिया के आधार पर किए जाएंगे।
वहीं 12वीं की परीक्षा के लिए को फिलहाल टाल दिया गया हैय़। 12वीं की परीक्षा कराने को लेकर बाद में फ़ैसला किया जाएगा। मंत्रालय का कहना है कि इसके लिए एक जून को एक बार फिर स्थिति की समीक्षा की जाएगी। सीबीएसई की परीक्षाएं 4 मई से 14 जून को होने वाली थीं।