नेशनल डेस्क: दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए केजरीवाल सरकार सख्त हो गई है। इस भयंकर स्थिति से निपटने के लिए सरकार की ओर से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। तो वहीं, सीएम केजरीवाल ने कहा कि, कहा कि बच्चों की सुरक्षा जरूरी है। सीबीएसई की परीक्षा के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सीबीएसई की परीक्षाओं में 6 लाख बच्चे बैठेंगे और 1 लाख टीचर रहेंगे। अगर सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए तो परीक्षा केंद्र बड़े हॉटस्पॉट बन सकते हैं।
केंद्र सरकार से की ये अपील
सीएम ने कहा कि, मेरी केंद्र सरकार से अपील है कि सीबीएसई की परीक्षाओं को रद्द किया जाए। इसके स्थान पर ऑनलाइन परीक्षा या इंटरनल असेसमेंट पर विचार किया जाए। आगे कहा कि, लोगों को कई तरह की जिम्मेदारी के लिए घर से निकलना पड़ता है, लेकिन जब ज्यादा जरूरी हो, तभी बाहर निकलें। घर से निकलने पर सारे कोविड प्रोटोकॉल को फॉलो करें क्योंकि अपनी सुरक्षा अपने