एमपी डेस्क: कोरोना के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने लॉकडाउन को बढ़ा दिया है। जी हां, सीएम शिवराज सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन कियी गया। बैठक में ये बड़ा फैसला लिया गया है। सरकार ने 12 शहरों में लॉकडाउन बढ़ाया। तो, वहीं इंदौर और उज्जैन में 19 अप्रैल, जबलपुर में 22 अप्रैल तक पाबंदी रहेगी।
इन शहरों में बढ़ाया लॉकडाउन
सरकार ने फैसला लिया है कि बड़वानी, राजगढ़, विदिशा जिलों के सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आने वाली 19 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा। इसके अलावा बालाघाट, नरसिंघपुर, सिवनी जिलों के सभी शहरी और ग्रामीण इलाकों में 22 अप्रैल तक लॉकडाउन लगा रहेगा। वहीं इंदौर, राऊ नगर, महू नगर, शाजापुर शहर और उज्जैन समेत उज्जैन जैसे शहरों में 19 अप्रैल तक लॉकडाउन की समय अवधि को बढ़ा दिया है।