हरियाणा डेस्क: प्रदेश में खाद की बढ़ती कीमतों,कृषि कानून और गेहूं की सुचारु खरीद करवाने को लेकर प्रदेश भर में इनेलो नेता और कार्यकर्ता 12 अप्रैल को जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन करते हुए गवर्नर के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। ये जानकारी इनेलो के राष्ट्रीय महासचिव अभय सिंह चौटाला ने सिरसा में अपने निवास पर प्रेस वार्ता के दौरान दी। अभय चौटाला ने कहा कि, सरकार किसान हितेषी होने का दावा करती है,जबकि किसान आज सबसे ज्यादा दुखी है।
‘सरकार पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाना चाहती है’
अभय चौटाला ने कहा कि, सरकार पूंजीपतियों को लाभ पहुँचाना चाहती है। किसानों को कमजोर करने पर जुटी है,फसल के सही दाम नहीं मिल रहे है जबकि डीएपी के दाम बढा दिए है। उन्होंने कहा कि, किसान आज मंडियों में अपनी फसल को बेचने को लेकर सबसे ज्यादा परेशान हो रहा है। अभय चौटाला ने कहा कि, हम सभी मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।