हरियाणा डेस्क: अकाली विधायकों की ओर से किए गए सीएम मनोहर लाल को घेरने और हमले के प्रयास मामले में कमेटी की ओर से तैयार रिपोर्ट से नाखुश हैं विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता। जी हां, उन्होंने डीजीपी मनोज यादव को पत्र लिखकर सवाल खड़े किए हैं। इस रिपोर्ट में ये नहीं बताया गया है कि घटना के लिए पुलिस महकमे ने जिम्मेदार किसे माना है।
स्पीकर ने डीजीपी से पूछा कि, जब यह दो घंटे पहले जानकारी मिल गई थी कि अकाली विधायक वहां सीएम को घेरने के लिए बैठे हैं तो पत्रकारवार्ता को वहां से शिफ्ट क्यों नहीं कराया। जब यह घटना हुई, उस वक्त वहां कौन-कौन ड्यूटी पर था।
सुरक्षा में चूक कैसे हुई और इसके लिए जिम्मेदार कौन है। आपने सिक्योरिटी के लिए क्या इंतजाम किए हुए थे। 11 पेज की रिपोर्ट में इन चीजों के बारे में कुछ भी नहीं लिखा गया था।