नेशनल डेस्क: देश इस समय में कोरोना महामारी का प्रकोप थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। बात महाराष्ट्र की करें तो, यहां कोरोना भयंकर रूप धारण कर चुका है। हालात इस कदर खराब हो चुके हैं कि, महाराष्ट्र के पुणे म्युनिसिपल ने सेना से मदद मांगी है। महाराष्ट्र में कोरोना इस कदर हावी हो चुका है कि, अस्पतालों में बिस्तर और वेंटिलेटर की कमी हो रही है। अब ऐसे में हालातों को संभालने के लिए पुणे म्युनिसिपल को सेना से मदद मांगी पड़ी है।
मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में सेना की तरफ से हरी झंडी मिल गई है। फिलहाल पुणे में 445 वेंटिलेटर हैं और सभी पर मरीजों का इलाज जारी है । कोरोना वायरस से महाराष्ट्र के कई अन्य जिलों के भी हालात बेहद खराब हो रहे हैं। तो वहीं, आयुक्त का कहना है कि, सेना ने मदद के लिए हामी भर दी है। आर्मी की मदद शाम तक मिल जाएगी।