हरियाणा डेस्क: हरियाणा में कोरोना के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। तो वहीं अंबाला में कोरोना विस्फोट हुआ है। जी हां, अंबाला में 24 घंटे में सा कोरोना के 106 नए मामले सामने आए हैं और 2 की मौत हो गई हैं। ऐसे में अंबाला में लोग एकबार फिर कोरोना के खौफ से सहम गए हैं। बता दें, 112 लोगो को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। तो वहीं,अंबाला सिटी से 52 अंबाला कैंट में 10 मामले सामने आए हैं।
जानें कहां कितने मामले सामने आए
चौड़मस्तपुर से 12, नारायणगढ़ से 8, शहजादपुर 14 मामले,
बराड़ा से 5 और मुलाना से 5 नए मामले सामने आए है। इसके अलावा
जिले में एक्टिव मामलों की संख्या 1343 हो गई हैं।