नए साल की शुरुआत से ही कड़ाके ही ठंड और कोहरे ने जहां लोगों की जिंदगी को प्रभावित किया है तो वहीं दूसरी ओर कड़ाके की ये ठंड और बरसात अन्नदाता किसानों के लिए सौगात बन कर आई है। किसानों की माने तो धुंध और बारिश गेहूं की फसल की लिए बहुत लाभदायक है। जितनी ज्यादा ठंड और बारिश पड़ेगी उतना ज्यादा फसल के लिए फायदेमंद होगा और किसानों को भी खुशी होगी क्योंकि ज्यादा ठंड पड़ने से फसल की पानी की जरुरत पूरी होगी और उनकी फसल अच्छे से खिलेगी।
किसान आंदोलन में दिल्ली गए किसानों की फसलों की देखरेख पीछे से कौन कर रहा है, इसके बारे में बताते हुए किसानों ने कहा कि सब पड़ोसी मिल कर उन किसानों की फसलों का ध्यान रख रहे है। वहीं उन्होंने जानकरी दी कि सब्जी जैसे गोभी , गाजर और मौसम की सब्जियों के लिए ज्यादा बारिश हानिकारक साबित हो सकती है।
तो कुल मिलाकर बात ये है कि एक ओर ठंड जहां आम लोगों को रास नहीं आ रही तो वहीं दूसरी ओर यही ठंड का मौसम किसानों के लिए एक बड़ी राहत बन कर आया है।