Sunday , 24 November 2024

आतंकी संगठन ‘सिक्ख फार जस्टिस’ के दो युकव चढ़े हिसार पुलिस के हत्थे

हरियाणा के करनाल से हिसार की एसटीएफ ने आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जो कि लुधियाना के निवासी बताए जा रहे है। पकड़े गए युवकों के नाम तेज प्रकाश और आकाशदीप है। जानकारी के मुताबिक दोनों युवक पंजाब में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। जिनके लिए दोनों ही युवकों को अमेरिका से मनीग्राम के जरिए पैसे भी भेजे गए थे। जिनकी मदद से युवकों ने हथियार भी खरीदे लेकिन वारदात को अंजाम देने से पहले ही हरियाणा हिसार एसटीएफ के हत्थे चढ़ गए। टीम ने इनके पास से अवैध हथियार बरामद किए हैं। इस बात की जानकारी करनाल पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने दी।

एनआईए ने बताया कि एसएफजेड भारत के खिलाफ विद्रोह फैलाने के लिए भारतीय सेना में सुरक्षाकर्मियों को उकसा कर भारत की सुरक्षा को कम करने का प्रयास कर रहा है ! बता दें कि सिख फॉर जस्टिस सोशल मीडिया, फोन कॉल, फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब और वेबसाइट के जरिए प्रोपेगेंडा फैलाने में लगा हुआ है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *