हिमाचल में पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज
पंचायत चुनाव के लिए प्रचार में जुटे प्रत्याशी
सरकाघाट के जंझेल से अमना देवी बनी लोगों की पसंद
जंझेल पंचायत से प्रधान पद की उम्मीदवार है अमना देवी
विकास कार्य ही रहेगी प्राथमिकता- अमना देवी
नेता नहीं, विकास का एक जरिया बनूंगी- अमना देवी
सरकारघाट की जंझेल पंचायत से अमना देवी पंचायत में लोगों की पहली पसंद बनी हैं। बतादें कि हिमाचल में पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं। औऱ पंचायती राज चुनावों का बिगुल बजने के साथ ही प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी ठोकना भी शुरू कर दिया हैं। जहां कोरोना काल में सफलतापूर्ण चुनाव करवाना सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती हैं। वहीं प्रत्याशियों के लिए कोविड के दौरान प्रचार करना भी आसान नहीं हैं। लेकिन प्रत्याशियों ने जनता के बीच उतरकर प्रचार- प्रसार शुरू कर दिया है। बतादें कि पंचात में लोग विकास को देखते हुए ही अपने नेता का चुनाव करेंगे। औऱ इस कड़ी में मंडी जिला की ग्राम पंचायत जंझेल में भी चुनावी सरगर्मियां बढ़ गई हैं। जिसके चलते जंझेल पंचायत से जनता के सहयोग से अमना देवी ने प्रधान पद के लिए दावेदारी पेश की हैं। और एसी कड़ी मं गांव गांव जाकर लोगों से सहयोग की अपील की है। अमना देवी ने प्रत्येक गांव वासी से उनके पक्ष में मतदान करने की गुजारिश की हैं। उनका कहना हैं की पंचात के विकास कार्य रे लिए इन चुनावों में हिस्सा लिया हैं।