प्रदेश सरकार ने दिल्ली की दाल सप्लाई की फर्म आरबी इंटरप्राइसेस के खिलाफ पुलिस केस दर्ज करने की सिफारिश की है। यह जानकारी खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एसीएस रामनिवास ने दी।
इस फर्म की 3000 क्विंटल दाल जोकि जन वितरण प्रणाली के तहत गरीबो को दी जाती है जांच के दौरान घटिया या कहें कि निम्न स्तर की पाई गई थी।
रामनिवास ने कहा कि आगे से ऐसा न हो इसके लिए कड़े कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि सिरसा में सार्वजानिक वितरण प्रणाली के तहत हुए बड़े घोटाले में 70 लोगो जिसमे दो कार्यरत जिला फ़ूड एंड सप्लाय अधिकारी ,दो रिटायर्ड डीएफएससी के कर्मचारी व डिपो होल्डर भी के शामिल हैं उनके खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई है।