पानीपत रोडवेज़ डिपो द्वारा सिटी बस सर्विस का ट्रायल शुरू हो गया हैं,,,,,,,,वहीं मामले को लेकर पानीपत रोडवेज डिपो के जीएम बालक राम ने कहा कि ट्रायल के तौर पर पानीपत में मिनी बसों को चलाया जा रहा है,,,,,,,,,और ये मिनी बस 5 मुख्य चौक से होकर जाएगी,,,,,,उन्होंने बताया कि संजय चौक,सब्जी मंडी,चांदनी बाग उग्रखेड़ी मोड और निम्बरी मोड़ पर बसों के ठहराव होंगे,,,,,,,बता दे कि सरकार के द्वारा महिलाओं के लिए पिंक मिनी बसें शहर में आई थी जो लॉकडाउन के समय से बस स्टैंड पर खड़ी है,,,,,,, अभी इन पिंक बसों को ही ट्रायल के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा,,,,,,,अगर यह कामयाब होती हैं तो अलग से बस लगाई जाएंगी,,,,,,
वही स्थानीय निवासी लोकल मिनी बस सर्विस चलने से काफी खुश नजर आ रहे है,,,,,,,स्थानीय निवासी प्रवीण का कहना है कि लोकल बस सर्विस चलने से आम लोगो को इसका लाभ होगा,,,,,,