किसान आंदोलन के चलते दिल्ली जाने के लिए किसानों ने सिंधु बॉर्डर को सील किया है,,,,,,,,,और वही गाजियाबाद को भी सील कर दिया गया हैं,,,,,,,पानीपत से दिल्ली की ओर जाने वाले सभी वाहनों के रूट बदले जा रहे हैं,,,,,,,,वहीं मामले में जानकारी देते हुए डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि बॉर्डर सील होने के चलते सिवाहा और समालखा से भारी वाहनों के रूटों को बदला जा रहा हैं,,,,,,,,उन्होंने कहा कि आपातकाल वाहन और आम जनता को परेशानी ना हो इसलिए वाहनों को डायवर्ट किया जा रहा हैं,,,,,,,डीएसपी ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई जरूरी काम है तो घर से निकले नहीं तो और एक-दो दिन का इंतजार करें,,,,,,,,, क्योंकि उम्मीद जताई जा रही है कि आंदोलन बातचीत के बाद खत्म कर दिया जाएगा,,,,,,,,,,,
दरअसल जहां एक तरफ किसान दिल्ली को चोरों तरफ से सील कर बोर्डरों पर अड़ा हुआ हैं,,,,,,वहीं इसके चलते आम जनता को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा हैं,,,,,,और लोगों की परेशानियों देखते हुए अब प्रशासन द्वारा रूट भी डायवर्ट किए जा रहै हैं,,,,,हालांकि अब देखना होगा कि आखिर किसानों का ये आंदोलन कब खत्म होता हैं,,,,, और कब किसानों की मांगों को सरकार मानती हैं,,,,,,