हरियाण पंजाब के किसानों ने जो आंदोलन छेड़ रखा है, उसे चारों तरफ से समर्थन मिल रहा है। हरियाणा में जहां खाप और पंचायतों ने किसानों का समर्थन किया था तो वहीं अब हिसार की बार एसोसिएशन ने भी किसान आंदोलन का समर्थन किया है। बार एसोएिशशन के प्रधान मनदीप बिश्नोई ने किसानों के समर्थन की बात कही। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि किसानों पर दर्ज मुकदमों को वापिस लिया जाए और ये भी कहा कि बार एसोसिएशन किसानों पर दर्ज मुकदमें मुफ्त लड़ेगी।
बता दें कि मनदीनप बिश्नोई जेजेपी के प्रवक्ता भी हैं। लिहाजा उन्होने जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.अजय चैटाला और जेजेपी नेता दिग्गविजय चैटाला के बयान का आधार बनाया। मनदीप बिश्नोइ ने कहा कि हमारी पार्टी के नेता भी किसानों के मुददे पर विचार करने के लिए सरकार से अपील कर चुके हैं।
बता दें कि जिला बार एसोसिएशन के दर्जनों अधिवक्ताओं ने किसान आंदोलन का पूर्ण समर्थन किया और इस विषय पर विचार रखते हुए केंद्र सरकार से इन बिलों को वापिस लेने की मांग की।