यमुनानगर के कस्बा साढौरा में उस समय सनसनी फैल गई जब एक मजदूर की गडढे में दबने से मौत हो गई। दरअसल बीती शाम को वेयरहाउस में टयूब्वेल की खुदाई के बाद उसमें पाइप डालने का काम किया जा रहा था। लेकिन अचानक पाइपों के धसने से मिटटी का एक बडा हिस्सा गडढे में मजदूरों पर गिर गया। बता दें कि हादसे के वक्त मजदूर दस फिट गहरे गडडे में काम कर रहे थे। जिसमें कि एक मजदूर की तो मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे मजदूर की हालत गंभीर बताइ जा रही है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
फिल्हाल पुलिस की टीम इस मामले की कार्रावाई के साथ- साथ मामले की जांच में भी जुट गई है। क्योंकि जहां पर ये हादसा हुआ, वहां जमीन धसने का पहले से ही अंदेशा था। बड़ा सवाल ये कि अगर प्रशासन को पहले से ही अंदेशा था तो फिर मजदूरो को वहां पर काम क्यों करने दिया गया। अब मजदूर के इस मौत का जिम्मेवार कौन होगा। क्या प्रशासन के द्वारा पीड़ित के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाएगा और क्या आरोपी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी, ये तो अब देखने वाली बात होगी।