प्रदेश में गुंडे बदमाश कानून के डर से बेखौफ हो चुके हैं। सरेआम लोगो को निशाना बनाने से भी नहीं चूकते। नया मामला करनाल के घरौंडा से सामने आया है। जहां बदमाशों ने एक ज्वैलर की दुकान में लूट के इरादे से दाखिल हुए और वहां मौजूद दुकानदार पर फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि जानलेवा हमले में दुकानदार बाल- बाल बच गया। बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर हवा में हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित दुकानदार प्रमोद की माने तो वो बीती शाम 6 बजे दुकान बंद करने की तैयारी कर रहा था। जिस वक्त उस पा जानलेवा हमला हुआ। दुकानदार ने वहां रखा एक डंडा उठाकर बदमाशों को मारने की कोशिश की तो, तभी एक बदमाश ने गोलियां चला दी। दुकान में बदमाशों ने तीन राउंड फायर किए।
पुलिस की टीम फिल्हाल इस मामले की जांच में जुटी हुई है। सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर बदमाशो की तलाश कर रही है।
गुंडागर्दी की इस घटना के बाद जहां आसपास के दुकानदारों में दहशत का माहौल है तो वहीं पुलिस की लेटलतीफी के चलते दुकानदारों में रोष भी है। दुकानदारों का कहना था कि पुलिस की टीम सूचना दिए जाने के बाद मौके पर आधा घंटा देरी से पहुची। देखने वाली बात तो ये होगी कि पुलिस इस मामले में आगे क्या कार्रवाई करती है।