आम आदमी पार्टी के नेता सुखपाल सिंह खैहरा ने आज पुख्ता सबूतों के साथ पत्रकारवार्ता कर राणा गुरजीत पर आरोप लगाए। खैहरा ने कहा कि रेत की खड्ढों की नीलामी में राणा गुरजीत का ही पैसा लगा हुआ है। जिस बात का सुबूत 1992 से बनी उनके नाम की कंपनी आर जी एस ट्रेडर्स के कागजातों से स्पष्ट होता है।सुखपाल खैहरा ने कहा कि वो इन सबूतों के साथ हाई कोर्ट जायेंगे और सीबीआई जांच की मांग करेंगे। सुखपाल खैरा के साथ आम आदमी पार्टी के पांच MLA तथा लोक इंसाफ पार्टी के सिमरजीत सिंह बैंस भी इस पत्रकार वार्ता में मौजूद थे।
सुखपाल खैहरा ने आरोप लगाते हुए कहा कि राणा गुरजीत को क्लीन चिट दिलाने के लिए बनाए गए जस्टिस नारंग कमीशन को बनाकर लोगों का करोड़ों रुपया खराब किया गया है और इस जाली कमीशन का उद्देश्य सिर्फ राणा गुरजीत को क्लीन चिट देना ही था । सुखपाल खैहरा ने कहा कि पैसों की धांधली छिपाने के लिए राणा गुरजीत ने कई जाली कंपनियां बना रखी हैं पर राणा गुरजीत की 1992 से चली आ रही कंपनी आर जी एस के द्वारा खड्डों में पैसा लगाया गया है । इस कंपनी के एमडी राणा गुरजीत रहे हैं, फिर उनका भाई राणा रणजीत रहा है और RGS का अर्थ राणा गुरजीत सिंह ही है।