पूर्व पार्षद और उसके साथी द्वारा नहर में छलांग लगाने के बाद से लगातार तलाश चल रही हैं,.,,,,,,, लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पूर्व पार्षद और उनके साथी का पता नहीं चल पाया हैं,,,,,,,,हालांकि पुलिस और गोताखोरों द्वारा सर्च अभियान चलया जा रहा है,,,,,,,और लगभग 32 गोताखोर इस अभियान में लगे हुए हैं,,,,, बतादें कि गृहमंत्री अनिल विज के द्वारा पूर्व पार्षद मामले में एसआईटी गठित करने के बाद एडीजीपी संदीप खिरवार के साथ एसपी राहुल शर्म, एएसपी उदय सिंह और डीएसपी गोरख पाल घटना स्थल पर जांच करने पहुंचे तो एसआईटी इचार्ज संदीप खिरवार ने कहा कि हरीश शर्मा को ढूंढने के लिए सर्च अभियान जारी है,,,,,,, और घटनास्थल पर एसआईटी द्वारा समझने का प्रयास किया जा रहा हैं कि आखिर हरीश शर्मा कैसे डूबे होंगे,,,,,, वहीं एडीजीपी ने कहा कि हमने मौके पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाया है,,,,,,, ताकि सारे एंगल्स की जांच की जा सके और हमें यह समझने में कामयाबी मिले की है घटना किस प्रकार से घटी है,,,,,,,
वहीं पूर्व पार्षद की बेटी अंजलि शर्मा ने पुलिस को एसपी मनीषा चौधरी, बलजीत मलिक, चौकी इंचार्ज महावीर एएसआई के खिलाफ शिकायत दी है,,,,,, और पानीपत के दो यूट्यूब चैनल द्वारा पुलिस को उकसाया गया कि हरीश शर्मा सरेआम घूम रहा है,,,,,,उसको पुलिस गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही,,,,,,उन दोनों यूट्यूब चैनलों के खिलाफ भी उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है,,,,,,,,अंजली शर्मा ने कहा कि पिछली 18 तारीख को पूरी रात उनके घर के चारों ओर सीआईए स्टाफ ने घेराबंदी की हुई थी,,,,,,,, लेकिन पुलिस का कहना है कि वहां पर कोई पुलिस की घेराबंदी नहीं थी जो कि गलत है,,,,,,,अंजलि ने कहा कि पानीपत एसपी मनीषा चौधरी और सीआईए स्टाफ के द्वारा ही उनके पिता हरीश शर्मा पर दबाव बनाया गया,,,,,,,, सीआईए स्टाफ ने उनके पिता हरीश शर्मा को फोन कर उनको बोला कि या तो तुम खुद ही मर जाओ या फिर तुम्हारे परिवार वालों को वह खुद मार देंगे,,,,,, यह एक नेता के लिए बहुत बड़ी बात है और ऐसा फैसला वह कभी ले भी नहीं सकते थे,,,,,,,,वहीं अंजलि शर्मा ने एसपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब अनिल विज पानीपत आए थे तो पानीपत एसपी की शिकायत उनके पिता हरीश शर्मा ने अनिल विज को की थी जिस कारण से पानीपत एसपी मनीषा चौधरी उनसे रंजिश रखने लगी थी,,,,,,
दरअसल मामला लगातार और ज्यादा पैचीदा होता जा रहा हैं,,,,,,, हालांकि अब देखना होगा कि आखिर पुलिस को मामले में हरीश और उसके दोस्त के बारें में कबतक कोई खौज खबर लग पाती हैं,,,,,,,और इस पूरे मामले में जांच के बाद क्या निकल कर सामने आता हैं,,,,