Sunday , 24 November 2024

12 फुट गहरे गडढे में मिट्टी के नीच दबे 2 मजदूर, समय रहते गहरे गडढे से निकाला बाहर

टोहाना के जाखल में उस समय सनसनी फैल गई, जब काम करते समय 2 मजदूर 12 फुट गहरे गड्ढे में मिटटी के नीचे दब गए। दरअसल जाखल में दूषित पानी की निकासी के लिए जन स्वास्थ्य विभाग की तरफ पाइप लाइन बिछाने का काम जोरो शोरों पर किया जा रहा। तभी अचानक भारी मात्रा में मिट्टी पाइप लाइन बिछा रहे दो मजदूरों पर गिर गयी। जिसके चलते दोनों मजदूर मिट्टी के नीचे दब गए। करीब 10 मिट्टी के बाद जेसीबी की मदद से दोनों मजदूरों को बाहर निकाला गया और तुंरत इलाज के लिए जाखल के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया गया। जहां दोनों की हालत स्थिर है।

डॉ कमलजीत की माने तो पीड़ित मजदूरो को प्राथमिक उपचार दे दिया है और वे दोनों ठीक है। इनके एक्सरे करवाये जाएंगे फिर रिपोर्ट आने के बाद ही आगे इलाज जारी किया जाएगा। 

गनीमत ये रही कि मजदूरों को समय रहते 12 फुट गहरे गडढे से बाहर निकाल दिया गया। नहीं तो जरा सी भी लापरवाही मजदूरो की जान पर भारी पड़ सकती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *