पिछले महीने की 21 तारीख को झज्जर के गांव माछरौलीके पंजाब नैशनल बैंक में हुई डकैती के मामले का झज्जर की पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पीएनबी बैंक की इस डकैती को किसी ओर ने नहीं बल्कि हिसार के बाल सुधार गृह से भागने वाले नाबालिगों ने ही अंजाम दिया था। आरोपियों ने साथियों के साथा मिलकर बैंक मे डाका डाला था। तो वहीं इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी आकाश को माछरौली क्षेत्र से ही हथियारों के साथ काबू किया है। गिरफ्तार होने के बाद आकाश ने माछरौली में बैंक डकैती डालने की बात कबूली थी। आकाश ने पुलिस को ये भी बताया कि घटना को अंजाम देने से पहले उसने सुलौधा गांव से बाइक चोरी की थी। बाद में अपने चार अन्य साथियों के साथ माछरौली में बैंक की डकैती डाली थी।
पुलिस ने वारदात के मुख्य आरोीप आकाश पर भी धारा 302 के तहत मामले दर्ज किए है। इस घटना में इनके साथ ओर कौन-कौन लोग शामिल रहे है,पुलिस इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है। बता दें कि बीते माह झज्जर के गांव माछरौली में हथियारबंद नकाबपोश युवकों ने बैंक में डकैती डाली थी। जिसमें इन बदमाशों ने बैंक की महिला कैशियर से आठ लाख 71 हजार रूपए हथियारों के बल पर छीन लिए थे और फरार हो गए थे। फिल्हाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।