प्रदेश भर में धरना प्रदर्शनों का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा,,,,,,आए दिन प्रदेश में कोई ना कोई संगठन अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करता नजर आता हैं,,,,,, वहीं इस कड़ी में अब रोहतक में पटवारियों ने भी अपनी वेतनमान संबंधी समस्या को लेकर लघु सचिवालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया,,,,,,साथ ही इस दौरान इन कर्मचारियों ने एसडीएम के प्रति भी नाराजगी जाहिर की,,,,,,,,,,, ये कर्मचारी अपनी वेतनमान संबंधी समस्या को लेकर एसडीएम से मुलाकात करना चाहते थे,,,,,,,,, लेकिन एसडीएम ने इनसे मिलने से इंकार कर दिया,,,,,,,जिसके बाद सभी लोग धरने पर बैठ गए,,,,,, पटवारियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रशासन के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की,,,,,,,
तो वहीं जब मामले को लेकर एसडीएम साहब से बाता की गई तो उन्होने कहा कि ये कोई इतना बड़ा इशु नहीं,,,, एसडीएम साहब ने सफाई देते हुए क्या कुछ कहा आप खुद ही सुनिए,,,,,
एसडीएम साहब एक महिने की सैलरी रूकना शायद आपके लिए कोई बड़ा इशू ना हो लेकिन एक नोकरी करने वाले और उसी सैलरी से घर चलाने वालें की एक महिने की दाल रोटी रूक जाती हैं,,,, और शायद इसीलिए मजबूर होकर ये पटवारी आपके दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करने को मजबूर हैं,,,,,,हालांकि अब देखना होगा कि आखिर कब इन पटवारियों की समस्या का समाधान हो पाता हैं,