Saturday , 5 April 2025

निकिता हत्याकांड मामले में गृह मंत्री अनिल विज ने अपनाया कड़ा रुख, 2018 से जांच करने के SIT को दिए आदेश

दिन दहाड़े बलभगढ़ में युवती की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी अब सलाखों के पीछे हैं,,,,,,,, लेकिन सूबे के गृह मंत्री अनिल विज इस मामले में दोषियों के साथ साथ बेटी के परिवार को दबाने वालों को भी बख्शने के मूड में नहीं है,,,,,,,,, इसलिए विज ने अब इस हत्याकांड की जांच के लिए SIT गठित कर दी है,,,,,,,, और ये आदेश दे दिए हैं कि मामले में ना सिर्फ इस हत्याकांड बल्कि 2018 से इस मामले की जांच की जाए,,,,,,,,जब बेटी के परिवार ने अपहरण की शिकायत देकर वापिस ले ली थी,,,,,,,, इस मामले को लेकर सूबे के गृह मंत्री बेहद गंभीर नजर आ रहे हैं,,,,,, और इसी के चलते विज ने मामले की जांच लव जिहाद के एंगल से भी करने की बात कही है,,,,,,,,,,

दरअसल अपने तल्ख तेवरों के लिए जाने जाने वाले विज अब अपराधियों पर सख्ती के मूड में हैं,,,,,,,विज ने कड़े शब्दों में कहा कि ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी,,,,,,, और ना ही ये गुंडाराज चलने दिया जाएगा,,,,,, ना ही प्रदेश की बेटियों को वो सिसकने देंगे,,,,,,,,, वहीं अब इस मामले में आरोपियों से संबंधित कांग्रेसी नेताओं की मुश्किलें बढ़ना तय है,,,,,, क्योंकि विज को इस बात का अंदेशा है कि 2018 में भी कांग्रेसियों ने दबाव बनाकर ही परिवार से शिकायत वापिस लेने का एफिडेविट दिलवाया होगा,,,,,,,,हालांकि अब देखना होगा कि मामले की जांच में क्या निकलकर सामने आता हैं,,,

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *