फतेहाबाद एक निजी अस्पताल में युवक की मौत के बाद परिजन भड़क गए और नेशनल हाईवे पर युवक के शव को रख कर जाम लगा दिया। बता दें कि मृतक युवक बीते 15 दिनों से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती था। लेकिन फिर उसकी मौत के बाद परिजन भड़क गए ओर अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाने लगे। आरोप है कि युवक के इलाज के नाम पर डाक्टरों ने परिजनो को सिर्फ गुमराह ही किया है।
जाम लगाने की सूचना मिलने के बाद डीएसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। डीएसपी ने परिजनों को समझाबुझा कर आश्वास्त किया कि मामले में जो भी दोषी मिलेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस के आश्वासन के बाद परिजनों ने जाम खोल दिया। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच की बात कह रही है। लेकिन देखने वाली बात तो ये होगी कि आखिर पुलिस कब तक मामले में जांच पड़ताल कर पाती है।