उंची उंची उठ रही भीषण आग के लपटों की ये तस्वीरें यमुनानगर से सामने आई हैं। जहां बीती गुरूवार रात खजूरी रोड स्थित एक प्लाईबोर्ड फैक्टरी में अचानक ये भीषण आग लग गई। ये आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते पूरी फैक्टरी अपने आगोश में ले लिया। जिससे फैक्टरी में लगी करोड़ों की मशीने, प्लाईबोर्ड और प्लाई पत्ता जल कर खाक हो गए। आग की तांडव ऐसा भीषण था कि फैक्टरी का शेड तक जल के नीचे गिर गया। आगजनी की सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और चार गाडियों की मदद से आग को काबू करने में जुट गए। लगभग डेढ से दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ही आग पर काबू पाया जा सका। जबकि आग को ठंडा करने मे शुक्रवार सुबह तक लो लगे रहे।
गनीमत तो ये रही कि आगजनी के समय फैक्टरी में कोई मजदूर मौजूद नहीं था। अन्यथा माल के साथ साथ जान का नुक्सान भी हो सकता था। शुरूवात में तो इस आग का कारण शार्ट सर्किट का होना माना जा रहा था। लेकिन लेकिन इस बात को न तो मालिक मान रहे हैं और न ही कोई प्रशसनिक अधिकारी। फिल्हाल ये देखने वाली बात होगी कि जांच पड़ताल में के बाद क्या कारण निकल कर सामने आता है।