करनाल के झांझड़ी गांव में खेतों में बने दो पोल्ट्री फार्म को सील करने पहुंचे बैंक कर्मचारियों व पुलिस प्रशासन के सामने पोल्ट्री फार्म मालिक ने जहरीला पदार्थ निगल कर जान देने की कोशिश की। फिलहाल पोल्ट्री फार्म मालिक इलाज के लिए निजी अस्पताल दािखल है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। बता दें पोल्ट्री फार्म मालिक ने 2013 में बैंक ऑफ इंडिया तरावड़ी से करीब एक करोड का लोन लिया था। लोन ना चुकाने पर बैंक कर्मचारी पोल्ट्री फार्म को सील करने के लिए पहुंचे थे। जहर खाने वाले पोल्ट्री फार्म मालिक संदीप के भाई रमेश ने इस बारे में हमें और भी कई जानकारियां दी।
पोल्ट्रीफार्म को सील करने पहुंचे बैक अधिकारी कैमरे के सामने बोलने से बचते दिखाई दिएै चंडीगढ़ में उच्च अधिकारियों से बात करने का हवाला दिया, मिली जानकारी के मुताबिक संदीप ने 2013 में 1 कारोड 73 लाख का लोन लिया था। किस्त जमा न कराने पर 2018 से संदीप के पास नोटिस भेजा गया था। अदलात के आदेशा अुनसार प्रोपटी को सील करने के लिए आए थे। फिलहाल पोल्ट्री मालिक की हालत गम्भीर बनी हुई है। जिसका इलाज करनाल के निजी अस्पताल में चल रहा है।