Sunday , 24 November 2024

पर्वतारोही अनीता कुंडू ने रूदुगैरा और गंगोत्री 3 पर्वतशिखर पर की चढ़ाई, 20 से 25 दिनों में पूरा किया अभियान

कहते हैं कि कोई भी लक्ष्य मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं और हारा वही जो लड़ा नहीं। ये कहवात हरियाणा की पर्वतारोही अनिता कुंडू पर एकदम सटीक बैठती है। क्योंकि हरियाणा की इस बेटी ने तो अपने मजबूत साहस के दम पर बड़े से बड़े पर्वतों को अपने कदमों में झुकाया है। पर्वतारोही अनिता कुंडू ने अपना जलवा बरकरार रखते हुए हिंदुस्तान के दो पर्वतों की चढ़ाई करके एक बार फिर से हरियाणा  का नाम रोशन किया है। बता दें कि अनिता कुंडू ने उत्तराखंड के रूदुगैरा और गंगोत्री 3 नामक के दो पर्वत शिखर की चढ़ाई की है। रुदुगैरा की ऊंचाई 5800 मीटर है तो वहीं गंगोत्री 3 की ऊंचाई 6700 मीटर है। ये दोनों ही टेक्निकल माउंटेन है। अनीता ने इस अभियान को 20 से 25 दिनों में पूरा किया। 

अपनी बेटी के इस साहसिक काम को लेकर परजिनों में काफी खुशी है। गंगोत्री और रुदूगैरा पर चढ़ाई करने उत्तराखंड पहुंची अनीता कुंडू हाल ही में राष्ट्रपति के हाथों एडवेंचर के सबसे बड़े अवॉर्ड तेनजि नोर्गे से सम्मानित हुई हैं। पर्वतारोहण के क्षेत्र में अनिता कुंडू ने कई बड़े बड़े मुकाम हासिल किए हैं। उनके इस अभियान की शुरूआत साल 2009 से हुई थी। जब उन्होंने पर्वतारोहण के बेसिक एडवांस के साथ सभी कोर्स पास किए। सतोपंथ कोकस्टेट आदि हिदुस्तान की अनेकों चोटियों को फतेह किया। अनीता कूडू हरियाणा पुलिस ने में कार्यरत है और साथ साथ अपने माऊटेनिग कार्य को लगातार जारी रखती है। एक पर्वतारोही के साथ साथ अनिता एक मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर भी जानी जाती है। हिंदुस्तान के हर कोने में उनको सुनने के लिए बुलाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *