कहते हैं कि सावधानी हटी और दुर्घटना घटी। इस कहावत की बानगी देखने को मिली फतेहाबाद के रतिया मे, जहां रतिया से जाखल जा रही हरियाणा रोडवेज की बस के कमाना मोड़ के पास खेत में पलट गई, जिसके चलते से बस में सवार करीब आधा दर्जन सवारियां घायल हो गई। जानकारी के मुताबिक मोड़ पर सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली को क्रोस करने के चक्कर में बस का संतुलन बिगड़ गया और बस नीचे खेत में जाकर पल्ट गई। बस के नीचे गिरने का धमाका सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर बस में फंसी सवारियों को बाहर निकाला और उन्हें सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया।
वीओकृहादसे के वक्त बस में तकरीबन 45 सवारियां थी, जिनमें से आधा दर्जन सवारियां घायल हो गई। जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में दाखिर करवा दिया गया है। गनीमत तो ये रही कि इस हादसे में जान माल का नुकसान नहीं हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी।