Sunday , 10 November 2024

यमुनानगर में नकली शराब मामले में भाजपा नेता के बेटे सहित 3 लोग गिरफ्तार

यमुनानगर में नकली शराब के मामले में भाजपा नेता के बेटे सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं,,,,,,,,हालाकि इन्ही में से कुछ लोगो ने इन नकली शराब के ट्रक को रोका था और उस पर अब पुलिस ने जांच की तो गाज भी ट्रक पकडने वालों पर ही गिर गई,,,,,,,, दरअसल पंजाब में नकली शराब का मामला काफी तूल पकडा था और यह भी सामने आया था कि इस नकली शराब के तार हरियाणा से भी जुडे है,,,,,,, बता दे कि कुछ समय पहले ही एक नकली शराब से भरा हुआ ट्रक यमुनानगर के रादौर इलाके में पकडा गया था,,,,,,,वहीं पुलिस की मदद से ठेकेदारों ने इसे पकड लिया था और पुलिस ने इस मामले में जांच के दौरान जब कंपनी में बात की तो उन्होंने इस शराब को बिलकुल नकली करार दे दिया,,,,,,,, हालाकि इस ट्रक को लेकर अंबाला और कुरूक्षेत्र इलाके में भी इसके तार जुडे होने की बात सामने आ रही थी ,,,,,,,,लेकिन अब उस समय हैरानी हुई जब पुलिस ने इस मामले में उन लोगो को गिरफ्तार कर लिया जिन्होंने इस शराब को पकडवाया था,,,,,,,,, इस बात को लेकर हालाकि पुलिस की कहानी भी संदेह जनक है,,,, लेकिन ऐसा क्यो हुआ यह तो अब पुलिस ही सब कुछ साफ कर पाएगी,,,,,,,,,,,

पुलिस ने फिलहाल भाजपा नेता के बेटे सहित तीन शराब के कारोबारियों को गिरफ्तार किया है और इन्हें गिरफ्तार करने के बाद अब पुलिस ने इन लोगो को कोर्ट में पेश किया,,,,,,,,,जहां कोर्ट ने पूरा मामला समझने के बाद तीनों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है,,,,,,,

लेकिन अब स्वाल उठता है कि जिन लोगो ने नकली शराब का ट्रक पुलिस को पकडवाया वही कैसे गुनाहगार हो गए,,,,,,,, इस बात को लेकर पुलिस जांच की बात कह रही है,,,,, लेकिन वही इस पूरे मामले में यह जांच भी रादौर पुलिस से हटाकर डीएसपी बिलासपुर को सौंपी गई थी,,,,,, जिसके बाद एसआईटी ने तीनों लोगो को गिरफतार कर लिया,,,,,,, और अब पुलिस इस मामले में इन लोगो से पूछताछ के बाद क्या नया खुलासा करती है,,,, यह देखने वाली बात होगी,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *