करनाल के निसिंग में आढ़तियों और किसानों ने मिलकर मार्किट कमेटी की सचिव का पुतला जलाया,,,,,,,किसानों का आरोप है गेट पास समय पर नहीं कटता,,,,,,,जिसको लेकर किसानों और आढ़तियों का गुस्सा फूटा और सरकार और मार्किट कमेटी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की,,,,,और साथ ही मार्किट कमेटी की सचिव का पुतला भी फूंका,,,,,,,,दरअसल किसान और आढ़ती इतने परेशान हो गए हैं कि उन्हें विरोध करने के सिवा कोई और रास्ता ही नजर नहीं आया,,,,,,, धान की खरीद की समस्या, रोजाना का यही हाल और इस हाल में कोई ठाठ ले रहा है,,,,,,,,, तो वहीं किसान परेशान हो रहा है,,,,,,,,,
तो सुना आपने जिस मार्किट कमेटी के ऊपर मंडी को सही से चलाने की ज़िम्मेदारी होती है,,,,,,, उससे किसान, आढ़ती कितने परेशान नजर आ रहे हैं,,,,,,इस सीजन में धान की खरीद से लेकर , गेट पास जैसी तमाम समस्याएं सामने आई हैं,,,,, देखना होगा कि किसानों की इन परेशानियों का हल प्रशासन निकाल पाएगा,,,,,,या नहीं,,,