भारतिय किसान युनियन टोहाना के उपाध्यक्ष नरेश सिवाच ने प्रदेश में सरकार के सत्ता पक्ष के दलों पर जमकर कटाक्ष किया। उन्होनें देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी अपील करते हुए कहा कि किसान व मजदुरों के आन्दोलनों को पुलिस व फौज से परेशान करना बन्द करे। उन्होनें कहा कि अगर सरकार अपनी इस निति से बाज नहीं आई तो आने वाले समय में किसान व मजदुर अपने भाई व बेटों को पुलिस व फौज में नहीं जाने देगे, अपने घरों में रख लेगे डयुटी से इस्तिफा दिलवा देगे।
उपाध्यक्ष नरेश सिवाच सिरसा के किसान आन्दोलन में हुई गडगडी को साजिश करार दिया। उन्होनें कहा कि इसकी वजह से किसानों को चोट आई है जिसका शिकार वो खुद भी हुए है। उन्होनें कहा कि इन साजिशों व दमन से किसान आन्दोलन दबेगा नहीं वो टोहाना के विधायक दवेनद्र सिंह बबली के दफतर का घेराव करेगे ताकि उन पर सरकार से इस्तिफे का दवाब बनाया जा सके।
बता दें कि जिला फतेहाबाद टोहाना के चण्डीगढ रोड पर एक निजी संस्थान पर आयोजित प्रैस वार्ता में भारतिय किसान युनियन विधानसभा टोहाना के उपाध्यक्ष नरेश सिवाच ने प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशान साधा।