Sunday , 24 November 2024

कांग्रेस ने ट्रेक्टर को अंबाला बार्डर पर जलाया फिर उसी ट्रैक्टर को दिल्ली में जाकर जलाया- विज

हले पंजाब हरियाणा बॉर्डर पर अंबाला के समीप ट्रेक्टर को आग के हवाले करना और फिर उसी ट्रेक्टर को दिल्ली ले जाकर आग के हवाले करने पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कोई भी मजदूर हो या किसान , वह अपने औजारों की पूजा करते हैं, उसको आग नहीं लगाते,,,,,,,,,ट्रेक्टर किसानों के प्रगतिशील होने का प्रतीक है,,,,,,,,,, जो किसान होगा वह ट्रेक्टर को आग नहीं लगाएगा,,,,,,,,कांग्रेस पार्टी आंदोलन के नाम पर तमाशा कर रही है,,,,,,,,उन्होने कहा कि आंदोलन के नाम पर उसी ट्रैक्टर को अंबाला के बॉर्डर पर जलाया जाता है और फिर उसी ट्रेक्टर को दिल्ली के इंडिया गेट पर जलाया जाता है,,,,, विज ने कहा कि इनको किसानों के दुख दर्द से कुछ लेना देना नही है,,,,,,, किसान इस बात को समझ गया है कि बिल में किसानों के खिलाफ कोई बात नही है,,,,,,,

वहीं सोनिया गांधी द्वारा कांग्रेस शाषित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को किसान विरोधी आर्डिनेंस के खिलाफ मुहीम छेड़ने की अपील पर भी विज ने प्रतिक्रिया दी,,,,,,उन्होने कहा कि कांग्रेस जब से सत्ता से बाहर हुई है,,,,,,,,, तब से कांग्रेस का एक ही किरदार रह गया है,,,,,,,,, कि देश में कैसे आग लगाई जाए,,,,,,,,,, विज ने कांग्रेसी नेताओं पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा की सोनिया गांधी, राहुल गांधी पैट्रोल की कैनी लेकर निकलते हैं,,,,,,, ताकि जहां पर कुछ छोटा मोटा  सुलग रहा हो वह उसमे आग लगा पायें,,,,,,,,,, यह जो बिल आए है इसमें किसान को आशंका थी कि एमएसपी खत्म हो जाएगा,,,,,,,,,,, लेकिन यह कहीं भी बिल में नहीं लिखा और ना ही बिल में मंडी खत्म होने की बात कही है,,,,,,,,,,, किसान समझ चुका है, लेकिन कांग्रेस समझ नहीं रही है,,,,,,,, कांग्रेस इस आंदोलन को कांग्रेस शासित राज्यों में हवा देकर इस आंदोलन को तेज कर रही है,,,,,,,,,,, ताकि उसकी आग पूरे देश में जाए,,,,,,,, कांग्रेस की नियत ठीक नहीं,,,,,,,,,

पंजाब के मुख्यमंत्री कैपटन अमरिंदर सिंह का ब्यान आया था की , किसान आंदोलन की आड़ में ISI फायदा उठा सकती है,,,,,,,,  इसलिए वह किसान अध्यादेश को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएंगे,,,,,,,,इसपर गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि पंजाब में कहीं पर भी किसान आंदोलन को नहीं रोका गया,,,,,,,,,पंजाब में आंदोलन को खूब होने दिया,,,,,,,,, पंजाब में हो हुआ वह सारा सरकार प्रायोजित था,,,,,,,,, एक तरफ तो कांग्रेस आंदोलन करवा रही है तो दूसरी तरफ  ISI का भय दिखा रही है,,,,,,,,,

दरअसल गृहमंत्री अनिल विज लगातार विपक्ष पर निशाना साधते नजर आते हैं,,,, और लगातार विपक्ष पर द्वारा उछाए गए सवालों का का बैबाकी से जवाब देते नजर आते हैं,,,, वही एक बार फिर गृह मंत्री अनिल विज ने विपक्ष पर निशाना साधा और सोनिय़ा गांधी और राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *