करनाल के घरौंडा में धान उत्पादक किसानों की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही,,,,,,मंडियों में सरकारी खरीद शुरू होने के बाबजूद एक भी दाना नही खरीदा गया,,,,,,,,किसानों के पास मोबाईल पर आए मैसेजों ने किसानों की दिक्कतों को ओर अधिक बढ़ा दिया हैं,,,,,, पीआर धान लाने के लिए चंडीगढ़ से किसानों के पास दो और तीन किवंटल धान निर्धारित समय पर मंडी में लाने की सूचना दी गई है,,,,,,,मैसेज के बाद किसानों में सरकार के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है,,,,,, गुस्साए किसानों ने मार्किट कमेटी कार्यालय में सरकार के खिलाफ नारेबाजी की,,,,,,,किसानों का कहना है कि प्रति एकड़ पैदावार 30 किवंटल हुई है ऐसे में 2 या 3 किवंटल फसल मंडी लेकर आना किसानों के लिए सम्भव नही है,,,,,,,सरकार किसानों के साथ मजाक कर रही है,,,,,,
वहीं इस दौरान किसान यूनियन ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने ज्लद ही मांगे नहीं मानी तो किसान बड़ा आंदोलन करेंगे,,