हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किसान संगठनों द्वारा बीते 25 सितंबर को किए गए भारत बंद को कांग्रेस की साजिश करार दिया है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि किसान तो आज धान की कटाई में अपने खेतों में व्यस्त है। भारत बंद के दौरान केवल कांग्रेस ही सड़को पर थी। मंत्री जेपी दलाल ने कांग्रेस को बुझती हुई बताते हुए कहा कि वे तो किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर राजनीति कर रहे है।
बरोदा चुनाव पर किसानों संगठनों द्वारा कृषि बिल का विरोध करने पर चुनाव पर कितना असर पड़ेगा इस पर जेपी दलाल ने कहा आने वाला समय ही बताएगा जब चुनाव का रिजल्ट ही आएगा, लेकिन बरोदा का किसान और मतदाता काफी समझदार है। वो पहली बार कमल के बीजेपी को वोट देकर अपनी भागेदारी तय करेगा।
आपको बता दें कि हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल आज यानि शनिवार को करनाल पहुंचे थे। जहां उन्होंने रिजनल सैंटर उचानी के नव निर्मित गेट का उद्घाटन किया था। इसके साथ ही उन्होंने करनाल के अंदर बनने जा रही हॉर्टिकल्चर यूनिवर्सिटी करी जमकर तारीफ की। उन्होंने इसे तो उतर भारत की एक विश्व स्तरीय यूनिवर्सिटी की संज्ञा दे डाली।