ह मेवात में ताऊ देवीलाल के 107वीं जयंति पर पुष्प अर्पण, रक्तदान शिविर,और पौधारोपण जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया,,,, जिसमें कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया,,,,,,, दरअसल अनाज मंडी में जननायक जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर हरियाणा के निर्माता ताऊ देवी लाल के 107 वे जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया,,,,,,,,,, जिसमें जननायक जनता पार्टी के विधायक अमरजीत सिंह ढांडा मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे,,,,,,इस दौरान विधायक अमरजीत ढांडा ने कहा कि जेजेपी पार्टी का आधार है,,,,,,, ताऊ देवीलाल जी की नीतियां है,,,,,,,,और हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला है,,,,,,, वह किसानों के सच्चे हितैषी है,,,,,,, किसान-कमेरे वर्ग के मसीहा, हरियाणा के निर्माता ताऊ देवीलाल के 107 वें जन्मदिन को मनाते हुए जेजेपी मेवात की तरफ से नूहं स्थित जेजेपी कार्यालय, नई अनाज मंडी में श्रद्धांजलि कार्यक्रम और त्रिवेणी पौधारोपण भी किया गया,,,,,,साथ ही जेजेपी विधायक अमरजीत ढांडा ने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि किसानों के साथी ताऊ देवीलाल जी,खुद को मुख्यमंत्री ना मानकर पहले किसान मानते थे,.,,,,,,,शासन में आते ही पहली कलम से उन्होंने गरीब, असहाय किसानों के कर्जा माफ किये,,,,,,,, हर खेत को पानी,हर किसान के हाथ को काम की नीति पर काम किया,,,,,,,,अब उनके पढ़पोते उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी उनकी दिखाई राह पर चलकर किसान के हकों की निरंतर रक्षा कर रहे हैं,,,,,
इस दौरान उन्होने कहा कि जननायक ताऊ देवीलाल कहते थे,लोक राज लोक लाज से चलता है,,,,,,उनकी नीति पर चलकर सच्चे सेवक की तरह उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी हरियाणा में जन-जन की सेवा में लगे हुए,,,,,,,,, सबसे बड़ी खुशी की बात यह है कि जेजेपी पार्टी भी ताऊ की नीति का पूरी तरह अनुकरण कर रही है,,,,,,,