Saturday , 5 April 2025

यमुनानगर में चौधरी देवीलाल जयंति पर अभय चौटाला ने प्रतिमा पर अर्पित किए फूल

शुक्रवार को अभय चौटाला और उनके पुत्र कर्ण चौटाला यमुनानगर के भूड़कलां स्थित हर्बल पार्क में पहुंचे,,,,,,,, चौधरी देवीलाल जयंति के उपलक्ष में अभय चौटाला और कर्ण चौटाला ने इनेलो कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर चौधरी देवीलाल की प्रतिमा पर फूल अर्पित किए,,,,,,बतादें कि बृहस्पतिवार को अभय चौटाला यमुनानगर में किसानों के समर्थन में लघु सचिवालय पहुंचे थे,,,,,,,,, और जिला उपायुक्त को मुख्यमंत्री और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा था,,,,,,वहीं आज यानि शुक्रवार को अभय चौटाला ने चौधरी देवीलाल की प्रतिमा पर फूल अर्पित कर कहा कि चौधरी देवीलाल को किसानों का मसीहा माना जाता है,,,,, जब कभी भी किसानों की कोई बात होती थी तो चौधरी देवीलाल राजनीति से हटकर किसानों के साथ खड़े होते थे,,,,,,,लेकिन जो अब मौजूदा सरकार किसान विरोधी बिल लेकर आई है,,,,, इनेलो इनका पूरजोर विरोध करती है,,,,, और इनेलो किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ी है,,,,, उन्होने कहा कि किसान कभी आंदोलन नहीं करना चाहता,,,,,,, लेकिन जब वो मजबूर हो जाता है तो उसे विरोध करने पर मजबूर होना पड़ता है,,,,,,,,और सरकार ने जो नए काले कानून पारित किए हैं वे सरकार को वापस लेने पड़ेंगे,,,,,,,,

इस दौरान अभय चौटाला के पुत्र और चौधरी देवीलाल के पड़पोते कर्ण चौटाला ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह हम चौधरी देवीलाल को फूल अर्पित कर याद कर रहे हैं,,,,,,,,,, उसी तरह हमें उनकी नीतियों को भी याद करने की जरुरत है

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *