सड़क निर्माण में ठेकेदार किस कदर धांधली कर जाते हैं इसकी गवाही ये बदहाल सड़क दे रही है। तस्वीरें हांसी के वार्ड नं 7 की है। जहां लोगों ने ठेकेदार पर सड़क निर्माण कें धांधली करने के संगीन आरोप लगाए हैं। दरअसल नगरपरिषद द्वारा 20 दिन पहले पंसारी वाली गली में इस सड़क का निर्माण करवाया गया था। आरोप है कि निर्माण के समय निम्नस्तर की सामग्री का इस्तेमाल किया गया। जिसके बाद ये सड़क 20 दिनों मे ही दम तोड़ने लगी। नतीजन सड़क अभी से भरभराने लगी है ओर गड्ढे बनने शुरू हो गए है।
लोगों ने इसकी शिकायत नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी से सैम्पल लेकर जांच की मांग की है। इनका कहना है कि परिषद नई बनी गली के सैम्पल ले और सैम्पल उनकी मौजूदगी में लिए जाए और एक सैम्पल सील बंद कर उन्हें भी दिया।
वही इस बारे में नगर परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि विनोद सैनी ने बताया कि मामला हमारे संज्ञान में आया है इसकी जेई व एक्सईएन को मौके का मुआयना पर भेजेगे और गली की निर्माण सामग्री की निष्पक्ष जांच करवा उचित करवाई करेंगे