हिसार में वरिष्ठ अधिवक्ता योगेश सिहाग ने तीनो अध्यादेश लागू किए जाने की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि जब तक सरकार तीनों अध्यादेश देश वापस नही लेगी,,,,,,तब तक काग्रेस पार्टी का विरोध जारी रहेगा,,,,,,,काग्रेसी नेता ने कहा कि तीनो अध्यादेश लागू करके लोकतंत्र की हत्या की गई है,,,,,, यह किसान विरोधी बिल है,,,,,,और इसमें एमएसपी की कोई गारंटी नही है,,,,,,, यह बिल अडानी अंबानी के पक्ष का बिल है,,,,,,, काग्रेस पार्टी लोकसभा विधानसभा और सडकों पर इसकी लडाई लडेगी,,,,,,,उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित सभी नेता गण किसानों के समर्थन में ऊतर आए है,,,,,,,योगेश सिहाग ने गृहमंत्री अनिल विज और सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि ये दोनों कह रहे है कि किसानों पर कोई लाठी चार्ज नही हुआ,,,,,, उन्होंने कहा कि जो लाठी चार्ज की वीडियों सामने आई जिसमें पुलिस स्पष्ट लाठी चार्ज करते हुए दिख रहे है,,,,,उन्होंने कहा कि काग्रेस पार्टी काग्रेस किसानों के साथ हैं,,,,,,,और भविष्य में भूपेद्र हुड्डा के नेतृत्व में काग्रेस पार्टी के नेतृत्व में पीपली में रैली की जाएगी,,,,,,,,
दरअसल विपक्ष लगातार सता पक्ष पर निशाना साधता नजर आ रहा है,,,,,,,और कृषि विधेयको का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा और इसके खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन का दौर भी लगातार जारी हैं,,,