नूंह में सीएम फ्लाइंग ने सोमवार को आरओ प्लांट पर छापा मारा। वहीं टीम ने एक आरओ प्लांट पर बिजली चोरी पकड़ते हुए 10 लाख का जुर्माना भी लगाया,,, और आरओ प्लांट सील भी किया। इसके अलावा होटल, घर और दुकान पर छापेमारी करते हुए भी कार्रवाई की। बता दें नूंह में सोमवार सुबह 10 बजे पहुंची तो सीएम फ्लाइंग ने तावडू रोड पर स्थित आरओ प्लांट पर छापेमारी की। सीएम फ्लाइंग ने सलाउद्दीन के आरओ प्लांट पर सेंपल भरते हुए और बिजली चोरी पकड़ते हुए 10 लाख 40 हजार का जुर्माना लगाया। इसके अलावा तावडू रोड पर ही गोदाम के पास इस्माईल के आरओ प्लांट पर खामियां मिलने पर टीम ने प्लांट सील कर दिया।
वहीं जब सीएम फ्लाइंग बालाजी पेट्रोल पंप समीप एक अन्य आरओ प्लांट पर भी छापेमारी करने पहुंची तो वे बंद मिला। सीएम फ्लाइंग की छापेमारी से शहर सहित जिले में चले रहे अवैध आरओ प्लांट चलाने वालों में हडक़ंप मच गया। सूचना मिलने पर आरओ प्लांट मालिक प्लांट बंद कर इधर उधर भूमिगत हो गए। इस मामले में एसडीओ प्रमोद कुमार ने कहा कि बिजली चोरों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होने ने लोगों से अपील की वे अपने मीटर से ही बिजली इस्तेमाल करें।