3 कृषि अध्यादेशों को लेकर एक तो वैसे ही किसानों का आंदोलन जारी हैं। तो वहीं अब 20 सिंतबर को किसान नेता घासीराम मैन की स्मृति दिवस आंदोलन कारी किसान कोई बड़ा फैसला भी ले सकते हैं। इस बात की जानकारी भारतीय किसान यूनियन के महासचितव जिया लाल ने दी। उन्होंने कहा कि किसान नेता घासीराम नैन के तीसरे स्मृति दिवस को लेकर किसानों में आदर है पर करोना कॉल को देखते हुए इन कार्यक्रमों को छोटे स्तर पर मनाने का फैसला लिया गया है और संयुक्त रूप से किए जा रहे कार्यक्रम में दूसरे प्रदेशों से भी किसान नेताओं के आने की संभावना है।
इस दौरान तीनों अध्यादेश को लेकर किसान नेता किसी बड़े फैसले पर भी पहुंच सकते हैं जिसका फैसला मौके पर किया जाएगा उन्होंने कहा कि आज के वक्त में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष है घासीराम ने के आंदोलन में उनकी शिक्षाओं पर किसान आंदोलन को आगे बढ़ाने की जरूरत है।
कृषि अध्यादेशों को लेकर ये लड़ाई सीधे सीधे किसान और सरकार के बीच में है। लेकन अब इस लड़ाइ का अंजाम क्या होता है, ये देखने वाली बात होगी।