Sunday , 24 November 2024

गौ- तस्करों ने गौ- रक्षकों की टीम पर की 15 राउंड फायरिंग

प्रदेश में गो कशी रोकने के लिए भले ही हरियाणा की सरकार ने कड़े कानून पारित किए हों। लेकिन सच्चाई तो यही है कि कड़े कानून ों के बावजूद आज भी गौ तस्करों के हौसले बुलंद है। गौ तस्कर गोकशी से बाज नहीं आ रहे हैं। मामला दिल्ली से सटे फरीदाबाद से सामने आया है। जहां गौ तस्करों ने गौ रक्षकों की टीम पर फायरिंग कर दी। तकरीब 15 राउंड फायरिंग मौके पर की गई। दसअल गौरक्षकों की टीम को तस्करी के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद टीम ने तस्करी को रोकने के लिए नाकेबंदी की हुई थी। लेकिन गौ तस्करों ने उन पर फायरिंग कर दी। 

हालांकि मौके से भागने के चक्कर में तस्करों की पिकअप वैन का टायर फट गया। लिहाजा वे अपनी गाड़ी को वहीं छोड़कर फरार हो गए।  गनीमत रही कि इस फायरिंग में गौ रक्षक बाल बाल बच गए और वह गौ तस्करों को घेरने में कामयाब हुए। आरोपियों की गाड़ी से गोली के खाली खोल बरामद किए गए है । फिलहाल मामले की जाँच और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

अब देखने वाली बात तो ये होगी कि गौ तस्करों को पुलिस की टीम कब तक गिरफ्तार कर पाती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *